गेवरा।कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड सदस्य सी. जोसेफ एवं एटक के केंद्रीय महामंत्री अजय विश्वकर्मा की मौजूदगी में गेवरा एरिया में बड़ा संगठनात्मक बदलाव देखने को मिला। इंटक से जुड़े पूर्व पीट सेफ्टी मेंबर सहित कई सदस्यों ने गोपाल यादव के नेतृत्व में एटक का दामन थाम लिया।संगठन में शामिल होने वालों में छत राम साहू, रघुवीर सिंह, गुड्डू यादव, छेदी लाल मनहर एवं अन्य नाम शामिल हैं।

एटक नेताओं ने नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी और आने वाले दिनों में श्रमिक आंदोलन को नया आयाम मिलेगा।नवजॉइनिंग सदस्यों ने कहा कि इंटक अब श्रमिकों की आवाज़ उठाने में असफल हो रहा है, जबकि एटक मजदूरों के अधिकार और सुरक्षा की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्थानीय स्तर पर इस कदम को श्रमिक राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में एटक का प्रभाव गेवरा एरिया समेत आसपास की कोल परियोजनाओं में और बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!