कोलकाता, 24 सितंबर 2025।कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की मानकीकरण समिति जेबीसीसीआई-11 की स्थगित बैठक अब 25 सितंबर 2025 को दोपहर 3:30 बजे कोलकाता में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (पीएलआर) पर चर्चा की जाएगी।22 सितंबर 2025 को न्यायालय ने बैठक पर रोक लगा दी थी, लेकिन 24 सितंबर 2025 को अपने आदेश में संशोधन करते हुए कोर्ट ने इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन (INMF) को शामिल होने की अनुमति दे दी।
आदेश के अनुसार, आईएनएमएफ के महासचिव एस.क्यू. ज़मा बैठक में केवल बोनस मुद्दे पर कोयला खदान मजदूरों के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे, न कि इंटक (INTUC) के प्रतिनिधि के तौर पर।मानकीकरण समिति के सभी सदस्य एवं आईएनएमएफ को इस बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।