कोरबा। कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ बोनस भुगतान को लेकर असंतोष अब गहराता जा रहा है। गेवरा, दीपका, कुसमुंडा क्षेत्र के मेन गेट पर संयुक्त श्रमिक संगठनो द्वारा विशाल गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन किया। यह आंदोलन 22 सितंबर 2025 को प्रस्तावित माननीकरण समिति की बैठक स्थगित किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया।
धरना स्थल पर सभी संगठनों ने एकजुट होकर कोल इंडिया और एसईसीएल प्रबंधन से मांग की कि दुर्गा पूजा से पहले सभी कर्मचारियों को बोनस का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
श्रमिक नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि बोनस का भुगतान समय पर नहीं हुआ, तो गेवरा ही नहीं बल्कि दीपका और कुसमुंडा खदानों समेत पूरे क्षेत्र में क्रमिक भूख हड़ताल और उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
संयुक्त श्रमिक संगठनों ने क्षेत्रीय प्रबंधन के माध्यम से कोल इंडिया प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए साफ कहा कि बोनस भुगतान में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आज हुए गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन में एरिया और प्रोजेक्ट के जेसीसी सदस्य, सुरक्षा समिति सदस्य, वेलफेयर बोर्ड सदस्य के साथ विभागीय और ठेका श्रमिक हजारों की संख्या में शामिल हुए। श्रमिकों की भारी भागीदारी ने यह संदेश दिया कि दीपका, गेवरा और कुसमुंडा खदानों से उठ रही आवाज अब पूरे कोल इंडिया प्रबंधन तक मजबूती से पहुंच चुकी है।