दीपका (कोरबा)। नगर पालिका परिषद दीपका और तहसील क्षेत्र में व्यवहार न्यायालय वर्ग-2 की स्थापना को लेकर आंदोलन तेज हो गया है।

सोमवार को अधिवक्ता संघ दीपका के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका परिषद दीपका में पहुंचकर न्यायालय स्थापना हेतु भवन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस ज्ञापन पर अधिवक्ता संघ के दिनेश गुरुद्वान, नंदकिशोर राठौर, जगतराम साहू, देवेंद्र साहू, जगमोहन राजवाड़े, नरोत्तम, सूरज और रामकुमार राठौर सहित कई अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर किए। ज्ञापन को नगर पालिका परिषद दीपका की ओर से प्रभारी सीएमओ इंजीनियर सुश्री प्रियदर्शनी सोनी ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दीपका के वरिष्ठ पार्षद एवं जिला कार्यसमिति सदस्य अरूणीश तिवारी, दादाभाई रोहित जायसवाल, संतोष निराला और राजेंद्र साहू समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मांग का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने कहा कि दीपका में व्यवहार न्यायालय वर्ग-2 की स्थापना से क्षेत्रीय जनता को न्यायिक कार्यों में सुविधा मिलेगी और यह कदम पूरे इलाके के लिए लाभकारी साबित होगा।

गौरतलब है कि दीपका तहसील में न्यायालय वर्ग-2 की स्थापना को लेकर पहले ही जांच की जा चुकी है और प्रतिवेदन भी मंगाया गया है। जनप्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि भवन से संबंधित विषय कोई बड़ी समस्या नहीं है और इसका शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!