हरदीबाजार/कोरबा।हरदीबाजार क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण और सर्वे को लेकर जारी विवाद अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। इसी सिलसिले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 सितंबर को दोपहर 2 बजे हरदीबाजार पहुंचेंगे। वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करेंगे।
गौरतलब है कि बीते दिनों हरदीबाजार के कुछ ग्रामीणों ने भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया था कि, उनके अनुसार, एसईसीएल दीपका प्रबंधन द्वारा नापी और सर्वे की कार्यवाही जबरन की जा रही है, जिससे ग्रामीण असंतुष्ट हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई उनकी इच्छा के विपरीत है और वे इसका विरोध कर रहे हैं।ग्रामीणों की इन शिकायतों के बाद भूपेश बघेल ने हरदीबाजार आने का आश्वासन दिया था।
अब उनके दौरे से उम्मीद की जा रही है कि वे ग्रामीणों की समस्याएँ सुनकर अपना पक्ष सार्वजनिक मंच से रखेंगे।
हालांकि इस मामले में एसईसीएल दीपका प्रबंधन का पक्ष सामने नहीं आया है। ग्रामीणों के आरोपों पर प्रबंधन की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है।स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भूपेश बघेल का यह दौरा क्षेत्र में चल रहे आंदोलन को नई दिशा दे सकता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वे बड़ी संख्या में इस जनसभा में शामिल होकर अपनी समस्याओं को सामने रखेंगे।