कोरबा। बोनस भुगतान को लेकर श्रमिक संगठनों का गुस्सा अब उबाल पर है। संयुक्त संगठन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि कल 24 सितंबर 2025 को एसईसीएल की सभी कोयला परियोजनाओं के मेन गेट पर गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले इस सामूहिक प्रदर्शन में संगठन ने अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक साथियों से झंडा-डंडा लेकर शामिल होने की अपील की है।

श्रमिक संगठनों का आरोप है कि प्रबंधन जानबूझकर बोनस भुगतान को रोककर विवाद खड़ा कर रहा है, ताकि मजदूरों को दशहरा त्यौहार पर मिलने वाले हक से वंचित किया जा सके। संगठनों का कहना है कि बोनस हर साल का परंपरागत और श्रमिकों का वैधानिक हक है, लेकिन प्रबंधन की टालमटोल और दबाव की नीति से माहौल बिगाड़ा जा रहा है।संयुक्त संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि बोनस का अविलंब भुगतान नहीं किया गया, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।

मजदूर नेताओं का कहना है –”कोल इंडिया प्रबंधन का रवैया मजदूर विरोधी है। बोनस रोककर वे दशहरे की खुशियां छीनना चाहते हैं। अब श्रमिक एकजुट होकर प्रबंधन को करारा जवाब देंगे।

“कल का यह सामूहिक प्रदर्शन प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों की एकजुटता और गुस्से का बड़ा सबूत बनने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!