कोरबा।एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के अधीन कार्यरत बंसल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते दो दिनों से हड़ताल पर थे।
शुक्रवार को कर्मचारियों और कंपनी प्रबंधन के बीच चर्चा हुई, जिसमें अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई।सबसे प्रमुख मुद्दा गेट पास को लेकर था। कंपनी प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि आगामी 8 दिनों के भीतर सभी कर्मचारियों का गेट पास तैयार कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।
इस दौरान छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदर्शन संगठन मंत्री उमागोपाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की एकजुटता और संघर्ष की बदौलत ही उनकी मांगें पूरी हुई हैं। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी मजदूरों के अधिकारों और हितों की लड़ाई जारी रखी जाएगी।