दीपका, 19 अगस्त 2025।
नशे के कारोबार और नशेड़ियों पर नकेल कसने के लिए दीपका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही 29 पौवा देसी प्लेन शराब, 9 लीटर कच्ची महुआ शराब और मादक पदार्थ गांजा भी जप्त किया गया है।
- सुजीत कुमार सिंह पिता रामेश्वर सिंह (33 वर्ष), निवासी पाली रोड दीपका
- दीनानाथ यादव पिता ददन यादव (45 वर्ष), निवासी ज्योति नगर दीपका
- देवव्रत साहू पिता बाबूलाल साहू (30 वर्ष), निवासी ज्योति नगर दीपका
- छेदीलाल डाकुआ पिता ईश्वरी लाल (45 वर्ष), निवासी ज्योति नगर दीपका
- बजरंग सोनी पिता स्व. जमुना प्रसाद सोनी (22 वर्ष), निवासी शांति नगर दीपका
- मनोज कुमार पांडे पिता मोहन पांडे (40 वर्ष), निवासी सुभाष नगर दीपका
- प्रीति मरकाम पिता शिवलाल मरकाम (24 वर्ष), निवासी सरकी खुर्द
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में थाना दीपका की टीम लगातार असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है।
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुभाष नगर निवासी मनोज कुमार पांडे के कब्जे से बिक्री के लिए रखे गए 29 पौवा देसी प्लेन शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
- इसी तरह सिरकीखुर्द निवासी प्रीति मरकाम के कब्जे से बिक्री हेतु रखी गई 9 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई वहीं, टाउन पेट्रोलिंग के दौरान अन्य आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए पकड़ा गया। इनके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।