दीपका, 17 अगस्त 2025 (रविवार):सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका द्वारा इस वर्ष भी दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव को भव्य, धार्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप में आयोजित करने की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।
इसी क्रम में रविवार शाम को समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन संबंधी रूपरेखा तय की गई एवं पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें मुख्य रूप से द्वारिका शर्मा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई
अध्यक्ष :द्वारिका शर्मा कार्यकारिणी अध्यक्ष :विशाल अग्रवाल सचिव :अरविंद मलिक कोषाध्यक्ष:रमेश गुरुद्वान
युवा समिति पदाधिकारी अध्यक्ष : धीरेंद्र तिवारी सचिव : निलेश साहू कोषाध्यक्ष : गजेंद्र राजपूत यह नई युवा टीम आने वाले आयोजन की संचालन और समन्वय की जिम्मेदारी निभाएगी। जिससे आयोजन को और भी ऊर्जा और नवाचार मिल सके”युवाओं की टीम दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।
बैठक का आयोजन प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका में शाम 7 बजे किया गया। बैठक में क्षेत्र के व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक, समिति सदस्य एवं युवा वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव को पूर्व वर्षों की तुलना में अधिक भव्य, सांस्कृतिक एवं समावेशी बनाया जाएगा, मंच निर्माण, पंडाल सज्जा, विद्युत व्यवस्था, भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा एवं सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उप-समितियों का गठन किया गया।
युवाओं को मंच प्रदान करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया।*बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित एवं समिति के सदस्य*: राजेंद्र सिंह राजपूत, द्वारिका शर्मा,महेंद्रर सिंह, शिवचरण राठौर, रमेश गुरुद्वान,गया प्रसाद चंद्रा,अनिल धीमान,संजय जायसवाल,विशाल अग्रवाल,राधेश्याम सिंह,श्याम सिंह,अरविंद मलिक,दीपक जायसवाल,सतीश पाण्डेय ,हरि यादव, संतोष सिंह,जितेंद्र सिंह,राजेश साहू,संतोष निराला,संतोष गुप्ता,मनोज महतो,मुरली अवस्थी,परमेश्वर साहू,गगन जायसवाल,एस दत्ता,राजेंद्र साहू,आदेश सोनी।
साथ ही युवा समिति एवं अन्य युवा सदस्य,निलेश साहू, धीरेंद्र तिवारी, गजेंद्र सिंह राजपूत, ऋषभ साहू, विकास सिन्हा, प्रकाश श्रीवास,राजू गुप्ता,विक्की राज,राहुल राठौर,हितेश शर्मा,विक्की श्रीवास,गोलू साहू,अमन शर्मा,आयुष साहू,अंकुश साहू,सरोज चौहान,सक्षम जायसवाल,सौरभ शर्मा,विवेक शर्मा,हरमन सिंह,गौरव कश्यप,गोविंद साहू आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।समिति द्वारा सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे आगामी आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लें एवं अपने सुझाव व सहयोग से इस धार्मिक सांस्कृतिक पर्व को और भी भव्य व ऐतिहासिक बनाने में सहभागी बनें।
