दीपका, 16 अगस्त 2025।मां दीपेश्वरी जन्माष्टमी उत्सव समिति, आज़ाद चौक दीपका द्वारा भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विशाल शुक्ला उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद आकाश साहू, हिमांशु देवांगन, धीरेन्द्र तिवारी, सानिध्य सोलंकी, सुखसागर साहू, बुधवारा देवांगन, उतरा कुम्हार और भागवती यादव शामिल हुए।
प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबलों के बीच दीपका बस्ती की गोपियों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब जीता। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।आयोजन समिति के सदस्य विद्या राठौर, रूपेश यादव, गोलू जायसवाल और छत्रेश जायसवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जयकारों और तालियों से पूरा वातावरण गूंज उठा।