कोरबा, 15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने जिला कार्यालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर पूजा-अर्चना भी की।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशभक्ति से जुड़े भाषण, गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं। कलेक्टर वसंत ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश विकास के पथ पर अग्रसर है और हम सबका नैतिक दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने सभी से महानायकों के आदर्शों को जीवन में अपनाने और सरकारी सेवा के अवसर का महत्व समझते हुए पद की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया।उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य कर शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने और आमजनों तक अधिकतम लाभ पहुंचाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरभेले, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज बंजारे व श्रीमती माधुरी सोम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री रोहित सिंह, ऋचा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!