कोरबा, दीपका ,15 अगस्त 2025 श्री कामदगिरि उद्यान के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश संगठन मंत्री श्री उमागोपाल ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उद्यान के संस्थापक श्री उदय नारायण जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा और प्राकृतिक प्रेम का संदेश प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1000 से अधिक पौधों का वितरण किया गया।
आयोजन में मुख्य संयोजक श्री राजेश जायसवाल, श्री दिनेश जायसवाल (समाजसेवी), छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना दीपका के संयोजक श्री भारत पटेल, खड़ प्रभारी श्री सुरेश मेहलांगे, मूल निवासी संघ के जिला कोरबा अध्यक्ष श्री उदय चौधरी, श्री क्रांति पटेल, श्री सुरेश विश्वकर्मा, श्री महावीर केवट, श्री सागर पटेल, श्री सुंदर महंत, श्री शिवपूजन गुप्ता, श्री सुरेश जोशी, श्री संजय जायसवाल, श्री राजू मंडल, श्री मनहरण चंद्र, श्री सत्येंद्र साहू, श्री दुर्गा प्रसाद राठौर, श्री पवन मंडल, श्री अमित गुप्ता, श्री अरुण शर्मा, श्री सूर्य प्रकाश शर्मा, श्री अजय सोनी, श्री श्रेष्ठ जायसवाल, श्री गोविंदा सोमकुंवर, श्री कुलदीप पेंटर, श्री भारत जायसवाल, श्री प्रमोद कुमार, श्री भुवन कंवर, श्री ध्रुव चौहान, और श्री जोगिंदर साहू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्साह को दर्शाता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सामुदायिक एकजुटता का भी प्रतीक बना। पौधा वितरण के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों ने हरियाली और प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।
