कटघोरा, कोरबा(अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं दंडाधिकारी कटघोरा, श्री तन्मय खन्ना (आई.ए.एस.) ने विभाग के कार्यकाल संभालते ही क्षेत्र में पारदर्शिता और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है।

जारी सूचना में कहा गया है कि यदि किसी भी शासकीय अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी कार्य में अनावश्यक देरी की जा रही हो या कार्य के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही हो, तो प्रभावित व्यक्ति सीधे उनके समक्ष उपस्थित होकर या उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर +91-8447895846 पर किसी भी समय शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

श्री खन्ना प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे, जहां नागरिक अपनी शिकायतें सीधे प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अभियान में नागरिकों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।यह पहल सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जनता के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!