

दीपका।भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार दीपका प्रगति नगर कॉलोनी मैदान एक बार फिर बनेगा उत्सव का केंद्र। 26 वर्षों की ऐतिहासिक सफलता के बाद, इस वर्ष भी 16 अगस्त शाम 6 बजे दही हांडी मटका फोड़ का भव्य आयोजन होने जा रहा है।जिसमें विजेता और उप विजेता टीम को लाखों रुपए का इनाम दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक टीमों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।


पिछले वर्षों की तरह इस बार भी न सिर्फ कोरबा जिला, बल्कि छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से दमदार टीमें शामिल होंगी, जो मानव पिरामिड बनाकर ऊँचाई पर लटकी मटकी फोड़ने की चुनौती स्वीकार करेंगी।


इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार पार्षद अरुणीश तिवारी ने बताया कि यहां जात-पात, राजनीति और हर तरह के भेदभाव को भुलाकर लोग एक साथ कृष्ण भक्ति में रंग जाते हैं। आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसमें प्रगति नगर ही नहीं, बल्कि पूरे दीपका क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहयोग कर रहे हैं।

कार्यक्रम के संयोजक रजनीश तिवारी और अरविंद सिंह ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि वे परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होकर न सिर्फ उत्साह का हिस्सा बनें, बल्कि पुण्य लाभ के भी भागीदार बनें। !

