धमतरी। रायपुर के तीन युवकों की निर्मम हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को शहर में जुलूस निकाला। गिरफ्तारी के बाद मीडिया के सामने विक्ट्री साइन दिखाकर सुर्खियां बटोरने वाले इन आरोपियों के सिर पुलिस ने मूंड दिए और कान पकड़कर पैदल प्रमुख मार्गों पर घुमाया।

मामला अर्जुनी क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास का है, जहां मथुराडीह, भोयना और कोर्रा गांव के आठ युवकों ने बेवजह विवाद कर सुमित नगर नहर पारा निवासी नितिन तांडी, सुरेश तांडी और आलोक सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। तीनों की मौके पर मौत हो गई।

मृतक पेटी कांट्रेक्टर थे।धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि सभी आरोपी दिहाड़ी मजदूर हैं। वारदात के बाद एक-दो आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया गया था, जबकि बाकी रातभर चली तलाश के बाद सुबह तक गिरफ्तार कर लिए गए।

हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों में कमलेश ध्रुव, गोपी दीवान, रणवीर साहू, गौतम दीवान सहित तीन नाबालिग शामिल हैं।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस वाहन में बैठते समय मीडिया के कैमरों के सामने विक्ट्री साइन दिखाकर न केवल लापरवाही, बल्कि अपराध पर गर्व जैसा रवैया प्रदर्शित किया।

इसके बाद पुलिस ने इन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए बाल मूंड दिए और जुलूस के रूप में शहर में घुमाकर जनता के सामने पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!