नवा रायपुर/ माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय उप मुख्यमंत्री सह नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री की अध्यक्षता में “स्वच्छता संगम 2025” का आयोजन 12 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम अपराह्न 1:00 बजे बहतराई स्टेडियम, बिलासपुर में संपन्न होगा।
नगर पालिका दीपका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेशभर के नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पी.आई.एस.सी. सदस्य (स्वच्छता) को आमंत्रित किया गया है।
पी आई सी मेंबर अरुणीश तिवारी ने कहा इस अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों, उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी। आयोजकों ने सभी आमंत्रितों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफलता प्रदान करने का अनुरोध किया है।