शाजी थामस
दीपका/ ऊर्जा नगर गेवरा-दीपका में आज राजनीतिक माहौल उत्साह और बधाइयों से गूंज उठा, जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत और संयुक्त महामंत्री रजनीश तिवारी ने अवंतिका तिवारी के निवास पर पहुंचकर सांसद ज्योत्स्ना महंत का विशेष संदेश सौंपा।
संदेश में कहा गया कि कोयलांचल की होनहार युवा नेता अवंतिका तिवारी को युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने से क्षेत्र की राजनीति में नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव की लहर दौड़ेगी।
पोषक महंत ने इसे संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी हाईकमान का दूरदर्शी कदम बताते हुए कहा – “यह नियुक्ति आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए गेमचेंजर साबित होगी। युवाओं की ऊर्जा, जोश और अनुभव से पार्टी और भी मजबूत होगी।
इस मौके पर नगर पालिका दीपका की नेता प्रतिपक्ष हर्षित देवी राजपूत, पार्षद एवं एल्डरमैन भगवती यादव, श्रीदेवी नायर, राजेश यादव, गुलशन जायसवाल, रामकुमार कौशिक, एस. डी. तिवारी, युवा कांग्रेस नेता मुकेश सिंह, विनोद कर्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दीं। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए “प्रेरणा का नया स्रोत” बताया।अवंतिका तिवारी ने भरोसा दिलाया – “मैं क्षेत्र के विकास और संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी।”अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी के प्रति निष्ठा और अनुशासन बनाए रखने का संकल्प लिया।