दीपका में गरजेगा स्वागत…! अवंतिका तिवारी के आगमन पर यूथ कांग्रेस दिखाएगी दम।

गेवरा/दीपका –युवा जोश, राजनीतिक ऊर्जा और संगठनात्मक सशक्तिकरण का प्रतीक बनने जा रहा है दीपका।यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने के बाद अवंतिका तिवारी पहली बार अपने गृह ज़िले कोरबा आ रही हैं और उनके स्वागत को लेकर दीपका में जोरदार तैयारियां चल रही हैं।

8 अगस्त, सुबह 10 बजे, जैसे ही अवंतिका तिवारी का दीपका आगमन होगा, बुधवारी बाजार चौक पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भव्य स्वागत से माहौल को जोशीला बना देंगे। फूल, नारों, बैंड-बाजों और उत्साह की लहर के साथ दीपका का कोयलांचल गूंज उठेगा।

कटघोरा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान,जिला महासचिव भरत मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष बालेंद्र सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष सद्दाम शेख और वरिष्ठ नेता तारकेश्वर मिश्रा।इन सभी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस की टीम दिन-रात एक कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है।

अवंतिका तिवारी न केवल एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, बल्कि पत्रकारिता व जनसंचार की छात्रा होने के नाते समाज में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के कारण उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।इस नियुक्ति ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!