शाजी थामस
कोरबा, 6 अगस्त 2025।भारतीय जनता पार्टी द्वारा “मोर तिरंगा – मोर अभिमान” अभियान के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आशीर्वाद प्वाइंट में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन व युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर मुख्य वक्ता रहे।कार्यशाला में देशभक्ति जागरूकता हेतु 10 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा, महापुरुषों की प्रतिमा सफाई व विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस जैसे कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।जिला प्रभारी श्री गोपाल साहू, जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, संयोजक डॉ. राजीव सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला ने संगठनात्मक ऊर्जा और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत किया।