शाजी थामस
कोरबा/ दीपका कॉलोनी निवासी केशव प्रसाद केवट ने अपनी निजी भूमि पर रेलवे ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी डालने और जबरन कब्जा करने की शिकायत जिला कलेक्टर से की है।
उन्होंने एक लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से बताया कि उनकी भूमि, खसरा नंबर 450/3, कुल रकबा 67 डिसमिल में से 45 डिसमिल पर रेलवे द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है, लेकिन शेष 22 डिसमिल भूमि पर भी अब निर्माण सामग्री डालकर जबरन कब्जा किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, रेलवे के ठेकेदारों ने उनकी बाथरूम,पानी टंकी को तोड़ दिया और पेड़ काट दिए। साथ ही उन्होंने निर्माण में बाधा डालने पर मकान तोड़ने की धमकी भी दी है।
पीड़ित ने यह भी बताया कि भूमि पर बिना अनुमति के मिट्टी डाली जा रही है और अतिक्रमण की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने मांग की है कि उनकी 22 डिसमिल भूमि को कब्जामुक्त कराया जाए।ठेकेदारों द्वारा की गई तोड़फोड़ व नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
केशव प्रसाद केवट ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए यह भी कहा कि यदि समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया, तो उन्हें आर्थिक हानि और मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है।