कोरबा, 5 जुलाई 2025:कोरबा जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और चोरी की वारदातों पर भाजपा नेता एवं जिला महामंत्री दीपक जायसवाल ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) और नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) से औपचारिक शिकायत करते हुए मामले की गंभीरता को लेकर चिंता जताई है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री जायसवाल ने बताया कि दीपका थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती दीपका स्थित उनके निवास स्थान से शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने उनकी पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG12 BS 2119) चोरी कर ली। उन्होंने स्वयं थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा संबंधित पुलिसकर्मियों को जांच के निर्देश दिए गए।हालांकि, शिकायत दर्ज होने के बावजूद शाम तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने मौका स्थल का निरीक्षण नहीं किया, जिससे भाजपा नेता ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि सिर्फ एफआईआर दर्ज कर लेना पर्याप्त नहीं है, मौके की जांच और त्वरित कार्रवाई भी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में लगातार हो रही चोरियों और आपराधिक घटनाओं से आम जनता भयभीत है। यदि अपराधियों को पुलिस का डर नहीं होगा, तो ऐसी घटनाएं रुकना मुश्किल हैं। दीपक जायसवाल ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि “हमारी सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कोरबा जिले में पुलिस की निष्क्रियता दुर्भाग्यपूर्ण है।
यहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की जरूरत है।”भाजपा नेता ने साफ कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी स्तर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया जा सकता है।