कोरबा, 4 जुलाई 2025:कोरबा शहर के बुधवारी क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़े आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति इतनी तेज थी कि चालक अचानक ब्रेक नहीं लगा सका और उसने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। साथ ही चालक नशे की हालत में थे।

मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

हादसे से आक्रोशित लोगों ने कार चालक की जमकर खबर ली। चालक राहुल यादव निवासी ढोढ़ीपारा का निवासी व सीएसईबी कर्मचारी है। उसका दांया हाथ फ़्रैक्चर है जिस पर प्लास्टर चढ़ा है और नशा की हालत में था। इधर सूचना मिलने उपरांत सिविल लाइन और सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र से स्टाफ ने पहुंचकर राहुल यादव को अपने कब्जे में लिया। सड़क पर भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि वह चालक को छोड़ने को तैयार नहीं थी। किसी तरह भीड़ से निकालकर चालक को पुलिस वाहन में बिठाया गया लेकिन लोगों ने पुलिस वाहन का भी पीछा किया। सड़क जाम होने की वजह से जब थोड़ी देर के लिए पुलिस वाहन रुकी तो इस बीच आरोपी को गाड़ी से निकाल कर फिर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत कर लोगों के चंगुल से उसे छुड़ाकर फिर गाड़ी में बिठाकर सिविल लाइन थाना ले जाया गया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नाम,पता के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

पुलिस जांच में जुट गई है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग का नतीजा हो सकता है।

इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना की भयावहता स्पष्ट दिखाई दे रही है।स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!