दीपका, 1 जुलाई 2025 —दीपका के युवा और समर्पित छात्र नेता श्री आयुष कुमार शर्मा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के रायगढ़ विभाग संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है।

यह घोषणा अंबिकापुर में आयोजित ABVP छत्तीसगढ़ प्रांत के तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग के दौरान की गई। इसके साथ ही उन्हें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का दायित्व भी सौंपा गया है।रायगढ़ विभाग में कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, शक्ति और सारंगढ़ जिले शामिल हैं।

इस जिम्मेदारी के साथ आयुष शर्मा दीपका के पहले ऐसे कार्यकर्ता बन गए हैं जिन्हें विभाग संयोजक जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

अपने जिला संयोजक कार्यकाल के दौरान उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया, जिसमें 6000 से अधिक छात्र सदस्यता और “मिशन साहसी” जैसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों का सफल संचालन प्रमुख रहा। वर्षभर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए कई रचनात्मक व राष्ट्रवादी गतिविधियों का सफल आयोजन उन्होंने किया।

अपनी नियुक्ति के पश्चात आयुष शर्मा ने कहा, “मैं ABVP के माध्यम से छात्र हितों की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में अपना सतत योगदान देता रहूंगा। यह दायित्व मेरे लिए प्रेरणा है और मैं इसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा।”दीपका क्षेत्र में आयुष शर्मा की इस नियुक्ति को लेकर छात्र समुदाय एवं अभाविप कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।

यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का प्रतिफल है, बल्कि दीपका क्षेत्र के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!