दीपका, 21 जून 2025 —अंतरराष्ट्रीय 11वां योग दिवस दीपका में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी दीपका मंडल एवं शासकीय विद्यालय दीपका के संयुक्त तत्वावधान में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के जिला संयोजक ज्योति नंद दुबे ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक सुजीत सिंह ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति के लिए आभार जताया।

कार्यक्रम में योग गुरु अर्जुन हंसराज द्वारा सभी उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासन कराए गए और योग तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया।

सह संयोजक सत्यम यादव ने उपस्थित जनों से अपील की कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और निरंतर अभ्यास करते रहें।

इस अवसर पर शासकीय विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पत्रकारगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक ‘ओम्’ उच्चारण एवं आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।यह आयोजन योग के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और स्वास्थ्यपूर्ण जीवनशैली को अपनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!