Breaking

गेवरा। कोरबा जिले की गेवरा परियोजना में एक बार फिर सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आई है। आज तड़के सुबह करीब 4:00 बजे ब्लाज कंपनी का एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा गिरा। सौभाग्यवश, ऑपरेटर समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, जिससे बड़ा हादसा टल गया।यह हादसा परियोजना के वेस्ट सेक्शन में हुआ, जानकारी के मुताबिक, खदान क्षेत्र में लापरवाही और मानकों की अनदेखी पहले भी कई बार हादसों को जन्म दे चुकी है।

उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर करीब पांच वर्ष पहले एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें ऑपरेटर की जान चली गई थी। इसके बावजूद, खदान प्रबंधन द्वारा कोई ठोस सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि खदान का संचालन “अधिकारी मस्त, कर्मचारी त्रस्त” की तर्ज पर हो रहा है, जहां सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ कागजों तक ही सीमित है।कर्मचारी संघों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!