Shaji Thomas
कोरबा: एसईसीएल के गेवरा खदान में कोयला परिवहन कर रहे ट्रक चालकों के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। घटना में विएपपीएल और एसएईपीएल जेवी कंपनी के चालक रवि शंकर कंवर और ईश्वर अनंत को गंभीर चोटें आईं हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब चालक कोयला डंप कर खदान से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एबी स्टॉक क्षेत्र में मौजूद कोल लिफ्टरों के कुछ लोगों ने चालकों पर अपने स्टॉक में कोयला गिराने का दबाव बनाया। चालकों ने जब स्थिति को समझते हुए विवाद टालने की कोशिश की और संबंधित स्टॉक पर कोयला गिरा दिया, तब उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
घटना की शिकायत दीपका थाने में की गई है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब गेवरा खदान में कोयला गिराने को लेकर विवाद हुआ हो, लेकिन पहली बार है जब ट्रक चालकों के साथ इस स्तर की हिंसा हुई है। खदान में ट्रांसपोर्टरों के बीच झगड़े और मारपीट अब आम हो गए हैं, लेकिन रोड सेल विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले पाली खदान में भी इसी तरह के विवाद में एक ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी गई थी, बावजूद इसके खदानों में सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि रोड सेल क्षेत्र में प्रतिदिन अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश जारी है और इस पर रोक लगाने में प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है।
यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि खदानों में बढ़ते दबंगई और आपराधिक गतिविधियों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।