दीपका, कोरबा – नगर पालिका परिषद दीपका के पार्षद अभिनाश कुमार यादव ने प्रगति नगर कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं की खराब स्थिति को लेकर नगर प्रशासन को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उजागर करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है।
पत्र के अनुसार, प्रगति नगर के न्यू एस.ई.सी.एल. आवासीय परिसर में सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है, जिसके चलते तत्काल मरम्मत कार्य की आवश्यकता है। इसके अलावा, क्षेत्र में गंदगी और मच्छरों की बढ़ती संख्या के कारण मलेरिया एवं अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, जिसे रोकने के लिए फॉगिंग और कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की अपील की गई है।
अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि श्रमिक स्टेडियम में लाइट और पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि स्थानीय निवासियों और खिलाड़ियों को सुविधा मिल सके।
साथ ही, तालाबों के गहरीकरण और पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे कर्मचारियों और निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पार्षद ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि प्रगति नगर क्षेत्र में खेल मैदान की स्थिति अत्यंत खराब है, जिससे स्थानीय बच्चों और युवाओं के खेलने-कूदने के अवसर प्रभावित हो रहे हैं।
उन्होंने मांग की है कि खेल मैदानों का पुनर्विकास जल्द से जल्द किया जाए।नगर प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि इन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।