शाजी थामस
दीपका। नगर पालिका दीपका क्षेत्र में अवैध परिवहन नो एंट्री पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्षदों द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपे जाने के बाद पुलिस ने बीती रात एक ट्रक को जब्त किया और उस पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया।
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 11 बजे सीजी 12 बीएम 6324 नंबर का ट्रक दीपका चौक से होकर पाली की ओर जा रहा था। इस दौरान गश्त पर निकली पुलिस टीम ने वाहन को रोककर दस्तावेजों की जांच की। अवैध परिवहन पाए जाने पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और 2500 रुपए की चलानी कार्रवाई की।
थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि नगर पालिका के पार्षदों ने अवैध परिवहन को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस ट्रक को पकड़ा।
गौरतलब है कि दीपका क्षेत्र में भारी वाहनों की अवैध आवाजाही से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पार्षदों ने मांग की थी कि पुलिस 24 घंटे निगरानी करते हुए ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करे। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
