Breaking

बिलासपुर: दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नवनियुक्त अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन के पदभार ग्रहण करने के उपरांत एसईसीएल मुख्यालय में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उनसे भेंट कर बधाई दी और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर एसईसीएल के सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री रजनीश तिवारी ने सीएमडी श्री दुहन को एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा परियोजना एवं दीपिका परियोजना के आवासीय क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण और धूल-डस्ट से रहवासियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में जल्द से जल्द प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

दो लाख से नीचे का ठेका कार्य बहाली की मांग रखी गई।

नेताओं ने एसईसीएल क्षेत्र में दो लाख रुपए से नीचे के ठेका कार्यों को समाप्त किए जाने का विरोध भी दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि इन छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से भूविस्थापितों और एसईसीएल कर्मचारियों के बेरोजगार पुत्रों को रोजगार मिलता है। इन कार्यों के बंद होने से कई लोगों का जीवन-यापन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने मांग की कि एसईसीएल स्तर पर इन ठेका कार्यों को पुनः शुरू किया जाए।

आवासीय परिसरों में रखरखाव में सुधार की मांग।

नेता द्वय ने दीपिका कॉलोनी, ऊर्जा नगर और प्रगति नगर में आवासीय परिसरों की मरम्मत, सफाई और रखरखाव में सुधार के लिए भी सीएमडी से पहल करने का आग्रह किया।

सांसद ज्योत्सना महंत भी होंगी सक्रिय

भेंट वार्ता के दौरान नेताओं ने सीएमडी और एसईसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल एन. फ्रैंकलिन को बताया कि क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और संसद में प्रभावी रूप से इसे उठाया है।

नेता द्वय ने एसईसीएल प्रबंधन को क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया, ताकि रहवासियों को राहत मिल सके और श्रमिकों को रोजगार के अवसर बहाल हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!