शाजी थामस
दीपका, 28 मार्च 2025: नगर पालिका परिषद दीपका की महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 68 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बजट में नगर क्षेत्र के व्यापक विकास और नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को प्राथमिकता दी गई है।
बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने की, जबकि मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बजट की प्रमुख स्वीकृत विकास योजनाएं:
1. अटल भवन का निर्माण:आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक विशेष भवन और परिसर का निर्माण किया जाएगा, जिससे नागरिकों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
2. वार्ड क्रमांक 11 में उद्यान का सौंदर्यीकरण:नगरीय क्षेत्र के लोगों को हरियाली युक्त वातावरण देने के लिए वार्ड क्रमांक 11 में उद्यान का उन्नयन किया जाएगा।
3. काला मैदान का खेलकूद विकास:काला मैदान को विभिन्न खेलकूद गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा, जिससे खेल प्रेमियों को सुविधाएं मिल सकेंगी।
4. वॉटर स्प्रिंकलर और फॉगिंग मशीन से प्रदूषण नियंत्रण:नगर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए नियमित रूप से वाटर फॉगिंग की जाएगी, जिससे धूल और प्रदूषण पर नियंत्रण रहेगा।
5. पेयजल आपूर्ति हेतु विशेष योजना:बढ़ते पेयजल संकट को देखते हुए कोरई नाला और देवगांव नाला से पानी लाकर नगर में आपूर्ति की जाएगी।सके अलावा, एसईसीएल की खदानों से पानी लाकर भी पेयजल आपूर्ति की योजना तैयार की गई है।
6. स्वच्छता और आधारभूत विकास कार्य:नगर में स्वच्छता, जल निकासी, सड़क सुधार और अन्य आवश्यक विकास कार्यों को भी बजट में शामिल किया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि यह बजट दीपका के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगा, स्वच्छता बढ़ाएगा और नगर के समुचित विकास को गति देगा।