दीपका। नगर में भारी वाहनों के अनियंत्रित आवागमन से स्थानीय नागरिकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका परिषद के पार्षदों ने पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन थाना प्रभारी प्रेम चंद साहू को सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पार्षद सुजीत सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि दीपका नगर में भारी वाहनों का 24 घंटे आवागमन जारी है, जिससे मुख्य सड़कों की हालत जर्जर हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ रही है। इसके अलावा, यातायात बाधित होने से स्थानीय नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में 24 घंटे पुलिस निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा भारी वाहनों के अवैध प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है।
पार्षदों का कहना है कि पुलिस की सतर्कता से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहेगी।
इस ज्ञापन की प्रतिलिपि नगर पालिका अधिकारी, पुलिस विभाग, ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों को भी भेजी गई है, ताकि इस समस्या का समाधान सामूहिक स्तर पर किया जा सके।ज्ञापन सौंपने वालों में नगर पालिका उपाध्यक्ष संगीता साहू के साथ पार्षद गण अविनाश सिंह, धीरेन्द्र तिवारी, सुखसागर साहू, हिमांशु देवांगन, गुलशन ध्रुव, संतोष निराला, ज्योति तिवारी, सविता कंवर, सुमन दीपक गिलहरे, कमलेश जायसवाल एवं विधायक प्रतिनिधि सानिध्य सोलंकी शामिल रहे।
स्थानीय नागरिकों ने भी पार्षदों की इस पहल का समर्थन किया है और जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।