शाजी थामस
दीपका, 28 मार्च 2025: नगर पालिका दीपका में पांच पंचवर्षीय बाद प्रथम सामान्य सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं और मांगों को रखा।
पार्षदों ने उठाए जनहित के मुद्दे, जवाब नहीं दे सके अधिकारी।
वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद सुजीत सिंह ने वार्ड में स्थित सामुदायिक भवन में अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। साथ ही, मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को लेकर प्रतिबंध की मांग की।
पार्षद निशु तिवारी ने दो लघु निर्माण कार्य के लिए टेंडर अवॉर्ड होने के बावजूद भाव पत्र में काम दिए जाने पर सवाल उठाया। अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर इस प्रक्रिया को संदेहास्पद बताया गया।
विकास कार्यों को मिली स्वीकृति, खरीदे जाएंगे नए उपकरण ।
सभा में विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
1. प्लेसमेंट कर्मचारियों की वार्षिक दर अनुबंध: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निविदा कार्यवाही को स्वीकृति दी गई।
2. 15वें वित्त आयोग मद से मशीन खरीदी:01 नग वैक्यूम एम्पीटीयर मशीन क्रय के लिए न्यूनतम दर को मंजूरी।01 नग बैक हो लोडर मशीन क्रय हेतु निविदा कार्य की स्वीकृति।
3. वार्ड क्रमांक 1 में नाली निर्माण कार्य: प्रेम नगर से तहसील रोड तक नाली निर्माण के लिए 36.97 लाख रुपये की लागत को स्वीकृति प्रदान की गई।
4. राष्ट्रीय पेंशन योजना: प्राप्त आवेदनों पर चर्चा कर स्वीकृति दी गई।
5. वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट: आगामी वित्तीय वर्ष के बजट अनुमान पर विस्तृत चर्चा की गई।
6. सिटी डेवलपमेंट प्लान: शहर के विकास को गति देने के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रत्येक विभाग में शिकायत रजिस्टर रखने का निर्णय लिया गया, जिससे नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके।वार्ड क्रमांक 1 में नाली निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद ज्योति तिवारी ने आवास के मुद्दों को उठाते हुए कहा जो फार्म भर चुके हैं उन्हें जल्द आवास उपलब्ध कराने की मांग रखी गई।
स्वच्छता कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वैक्यूम टॉयलेट वेक्यूम मशीन की खरीदी की जाएगी।
अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने कहा कि दीपका नगर पालिका क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सभी पार्षदों के सहयोग से जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।