Breaking

शाजी थामस

दीपका /कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर का जन्मदिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में केक काटकर और आतिशबाजी के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी रहे विशाल शुक्ला ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। साथ ही कांग्रेसजनों ने भी उनका अभिनंदन किया।

इस मौके पर विशाल शुक्ला ने कहा कि पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर का राजनीतिक जीवन प्रेरणादायक है। उनके मार्गदर्शन में पार्टी निरंतर मजबूत होती रही है। कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी की गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम में दीपका नगर पालिका के संसद प्रतिनिधि पोशक दास महंत,पार्षद इस्तेखार अली,अविनाश यादव, हर्षित देवी राजपूत, कमलेश जायसवाल, राम जय सिंह,रामू कंवर,रामशरण कंवर, आशा देवी, संजय जांगड़े, प्रशांति सिंह, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभी ने पूर्व विधायक के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!