शाजी थॉमस
दीपका, कोरबा।एसईसीएल गेवरा वर्कशॉप में पदस्थ फोरमेन अजीत कुमार टोप्पो के साथ जातिगत गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने दीपका थाने में आरोपी मकसूद के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार टोप्पो (59), निवासी एमडी 790, एसईसीएल कॉलोनी, दीपका, 26 फरवरी 2025 को ड्यूटी के दौरान विभागीय कैंटीन के पास पहुंचे थे। वहां आरोपी मकसूद और अभिषेक डेविड बैठे थे। टोप्पो ने अभिषेक को अभिवादन करते हुए कहा, “कैसे हैं मेरे बाप?” इसी दौरान आरोपी मकसूद ने 25 फरवरी की ड्यूटी संबंधी बात को लेकर नाराजगी जताते हुए टोप्पो को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और गंदी-गंदी गालियां दीं।आरोपी ने कॉलर पकड़कर मारपीट की और धमकी दी कि ड्यूटी की शिकायत अधिकारियों से करने पर खदान में काटकर फेंक देगा। इस दौरान अभिषेक डेविड ने बीच-बचाव कर किसी तरह टोप्पो को छुड़ाया। पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने साथी कर्मचारियों खम्हन दास और विजय बहादुर को दी और घर पहुंचकर अपनी पत्नी को घटना के बारे में बताया।
अजीत कुमार टोप्पो ने विभागीय स्तर पर भी मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी मकसूद उन्हें दोबारा नुकसान पहुंचा सकता है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कोरबा के साथ आजाक थाने में भी आरोपी के खिलाफ जातिगत गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में जब दूसरे पक्ष के मकसूद से बात की तो उन्होंने बताया उनके ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं, हां यह जरूर है कि आपस में बहस हुई थी।