कोरबा। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक जायसवाल का जन्मदिन दीपिका क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की गई।जन्मदिन के अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा दीपिका के वरिष्ठ नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं पार्षद अरूणीश तिवारी समेत स्थानीय जनता ने दीपक जायसवाल को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान की सराहना की।दीपक जायसवाल ने अपने जन्मदिन को जनसेवा के रूप में मनाने की पहल की। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में क्षेत्र के कुशल डॉक्टरों की टीम ने बीपी, शुगर, आंख और अन्य जरूरी जांचें कीं।
स्थानीय जनता ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल जायसवाल के व्यक्तित्व को दर्शाता है, बल्कि समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को भी प्रकट करता है।