Breaking

छ.ग.शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोरबा के प्रमोद सिंह राजपूत, मनोज चौबे, राजेंद्र नायक, नरेंद्र चंद्रा, उपेंद्र राठौर, रामशेखर पाण्डेय, नागेंद्र मरावी, सुनील देवांगन, बाबूलाल बरेठ, महेंद्र निषाद, बुद्धेश्वर सोनवानी, राधे मोहन तिवारी, श्रीमती मधुलिका दूबे, निर्मला शर्मा, सत्य प्रकाश खांडेकर, खुलेश्वर भारद्वाज, मनोज लोहानी, अनिल भट्टपहरे, शंकर लाल भार्गव, रवि चन्द्रा, ललित पटेल, टेकराम जनार्दन, रमेश जांगड़े, ओमप्रकाश खाण्डे, शिशुपाल प्रभाकर, सुरेश जोशी, बहोरिक साण्डे, शिरीष सराफ, महेंद्र राठौर, अजय पटेल, गरिमा मिश्रा, माया देवी, निर्मला शर्मा, मंजूषा नायर, आशा शर्मा, आरती तिवारी, हरिशंकर पटेल, धीरेंद्र प्रजापति, संतोष देवांगन, अशोक भारद्वाज, संतोष साहू, सोनी साहू, जय कमल, प्रताप राजपूत, संतोष यादव, शिव शंकर पटेल, उमाशंकर यादव और जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि संविलयन पूर्व दिवंगत हुए शिक्षा कर्मियों के परिजनों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लंबे इंतजार के बाद अनुकंपा नियुक्ति और लंबित 4%महंगाई भत्ता देने की घोषणा की गई है जिसका शिक्षक संघर्ष मोर्चा स्वागत करता है किंतु देय तिथि से 9 माह का मंहगाई भत्ता एरियर्स के रूप में नगद या फिर जीपीएफ खाते में जमा होना चाहिए ताकि मोदी की गारंटी पूर्ण हो। साथ ही साथ शिक्षकों के महत्वपूर्ण मांग मोदी की गारंटी में वर्णित वेतन विसंगति दूर करने के दावे को सरकार को याद दिलाने, संविलियन पूर्व सेवा गणना कर पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति व समयमान का लाभ प्राप्त करने, क्रमोन्नति हेतु हाईकोर्ट के निर्णय आधार प्रथम नियुक्ति के आधार पर शिक्षक एल.बी. संवर्ग के क्रमोन्नति पात्र समस्त शिक्षकों के लिए जनरल आदेश जारी करने,और केंद्र के बराबर देय तिथि से डी.ए. प्रदाय करते हुए लंबित एरियर्स राशि की मांग करने हेतु। छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा कटघोरा के ब्लॉक संचालक नन्द किशोर साहू ने कहा कि एल.बी. संवर्ग के समस्त शिक्षक साथी कर्मचारियों में सबसे ज्यादा पीड़ित हमारा संवर्ग है। आज जो भी मिला है कड़े संघर्ष से मिला है,जो पाना चाहते हैं उसके लिए अपनी पुरानी शिक्षक एकता कायम कर पुनः कड़े संघर्ष की आवश्यकता है। संघर्ष की शुरुआत शिक्षक संघर्ष मोर्चा बनाकर कर दी गई है। आइए 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में बड़ा धरना प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन को जगाने व अपनी मांग को शासन तक पहुँचाने की पुरजोर प्रयास करें। 24 अक्टूबर को शिक्षक एल.बी. संवर्ग की शत प्रतिशत उपस्थिति धरना स्थल पर हो इसके लिए सभी शिक्षक साथी अवकाश के लिए निर्धारित प्रपत्र को भर कर अपने संस्था प्रमुख/डी.डी.ओ. को जरूर देवें। इन्हीं मांगों के लिए पूरा शिक्षक संघर्ष मोर्चा 24 अक्टूबर को सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!