शाजी थॉमस
छत्तीसगढ़ पब्लिक उच्च माध्य- विद्यालय झाबर की कक्षा 6वीं से 12वीं तक कि छात्राओं ने देश की रक्षा में तैनात सिपाहियों के रक्षा बंधन कि पर्व पर अपने हाथों से बनाया हुआ राखीयां उन जवानों के लिए भेजा है जो अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा में अपना योगदान दे रहे है। उनकी हाथों की कलाईया सूनी न रहे इस उद्देश्य से बहनों ने सप्रेम स्नेह स्वरूप बार्डर के सिपाहियों को पहुंचाने का संकल्प लिया दीपाली मेहरा , जिज्ञासा पांडे,रोशनी सोनी, कविता कांवर, खुशबू तांती, वर्षा पांडे, कशिश निर्मलकर, वंशिका, श्रुति महंत, दिशा यादव ने अपने हाथों से निर्मित राखी जवानों के डाक के मध्यम से भिजवाया।इस पुण्य काम की सराहना विद्यालय के संचालिका मनोरमा लकरा विद्यालय के प्राचार्य एस आर अमित ने किया।