*
शाजी थॉमस
पट्टा देने का विरोध हम नहीं कर रहे-पर्षद रितु चौरसिया
कोयलांचल/कोरबा/ पार्षद रितु चौरसिया ने अपने एक बयान जारी कर कहा है कि पट्टा वितरण को लेकर विरोध हम नहीं कर रहे हैं बल्कि सभी लोगों को पट्टा मिले इस बात पर जोर दिया जा रहा है मगर इसके उलट मात्र 138 हितग्राहियों को ही पट्टा वितरण किया जा रहा है जबकि पट्टे के हकदार हितग्राहियों की संख्या उससे कहीं अधिक है जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।साथ ही वह पट्टा वितरण प्रणाली में कांग्रेसीकरण का हम विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि 15 साल से फैला कांग्रेस का साम्राज्य अब खत्म होता दिख रहा है और यही कारण है कि कांग्रेसी तिलमिला गए हैं और अनर्गल बातें कर रहे हैं और आम जनमानस को गलत जानकारी दे रहे हैं।