जांजगीर चांपा /छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब आते ही जोगी कांग्रेस ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. अमित जोगी ने गरीबी खत्म करने के लिए बड़ा दावा किया है/ वहीं चाम्पा जिले के पामगढ़ में जेसीसी जे का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया,कार्यक्रम में जेसीसी जे के अध्यक्ष अमित जोगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, सतनाम भवन में आयोजित कार्यक्रम में अमित जोगी जमकर गरजे, उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर कई आरोप लगाए,बरसते पानी के बीच अमित जोगी का भाषण चलता रहा, और बारिश से बचने कार्यकर्ता कुर्सी सर पर रख कर जोगी को सुनते रहे
जेल से चल रहीं हैं सरकार – अमित
उन्होंने बताया की बिना गठबंधन की 90 विधानसभा में पार्टी चुनाव लड़ेंगी साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा इन दोनो पार्टी ने मिलकर छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है अब जनता सब जानती है। सरकार मुख्यमंत्री के निवास या मंत्रालय से नहीं बल्कि केंद्रीय जेल रायपुर से चल रही है सरकार के अधिकतर बड़े अधिकारी जेल में है। अमित जोगी ने आम जनता से अपील की है कि क्षेत्रवाद पार्टी सहित छत्तीसगढ़ के बेटा को एक मौका देकर छत्तीसगढ़िया सरकार को बनाने सहयोग करें।