दीपका :- एसईसीएल के सी. एस. आर. मद अंतर्गत निःशुल्क आवासीय NEET coaching की शुरुआत करने हेतु एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र द्वारा गेवरा-दीपका क्षेत्र के अभ्यर्थियों हेतु DAV पब्लिक स्कूल, गेवरा प्रोजेक्ट में चयन परिक्षा 10/09/2023 को आयोजित की गई ।देश की अग्रणी कोयला कंपनियों में से एक एसईसीएल अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत एक सीएसआर प्रोजेक्ट “एसईसीएल के सुश्रुत” के तहत कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को MBBS हेतु निःशुल्क आवासीय मेडिकल कोचिंग प्रदान करने हेतु चयन परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश चौधरी ने बताया की दीपका-गेवरा आसपास क्षेत्र के कुल 83 अभ्यर्थियों ने उक्त चयन परीक्षा में भाग लिया हैं। तथा उक्त चयन परीक्षा का परिणाम जल्दी ही जारी करते हुए कोचिंग शुरू कर दी जाएगी। कंपनी द्वारा छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा – नीट की तैयारी में मदद करने के लिए मार्गदर्शन और कोचिंग दी जाएगी।इस कदम से कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों को लाभ होगा, छत्तीसगढ़ के कोयलांचल के गावों और आस-पास में रहने वाले वे बच्चे जो डॉक्टर बनना चाहते हैं लेकिन मेडिकल कोचिंग का खर्च उठाने में असमर्थ हैं उनका सपना एसईसीएल पूर्ण करेगा । कार्यक्रम के तहत बिलासपुर स्थित निजी कोचिंग संस्थान – प्रीमियर एकेडमी के साथ साझेदारी में कुल 35 छात्रों के बैच को कोचिंग प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आवासीय होगा और साथ ही निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा भी होगी।तथा कोचिंग हेतु आयोजित उक्त चयन परीक्षा का परिणाम एवं अन्य संबंधित जानकारी एसईसीएल की वेबसाइट – https://secl-cil.in पर उपलब्ध होगी ।