दीपका, कोरबा।
एनटीपीसी रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें आजाद चौक, दीपका निवासी तथा SECL गेवरा कर्मी जितेंद्र तिवारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा था। हालांकि घटना कैसे हुई, किन परिस्थितियों में व्यक्ति ट्रैक पर पहुँचा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के साथ-साथ रेलवे ट्रैक क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
मृतक के शव को आगे की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है, और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।स्थानीय क्षेत्र में इस घटना से शोक का माहौल है।

