दीपका, 7 अक्टूबर 2025:दीपावली पर्व के नजदीक आते ही दीपका में पटाखा व्यापारियों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच दीपका पटाखा व्यापारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।

संघ के नव-निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं —अध्यक्ष: श्री नीलेश साहू (बंटी), विधायक प्रतिनिधि उपाध्यक्ष: विकास केसरवानी सचिव: बिट्टू साहू कोषाध्यक्ष: सोनू अग्रवाल एवं संजय सोनकर संरक्षक: श्री तनवीर अहमद एवं श्री संतोष गुप्ता बैठक में निर्णय लिया गया कि पटाखा दुकान लगाने के इच्छुक सभी व्यापारी ₹1000 एडवांस शुल्क के साथ पंजीयन कराएं, जिसकी अंतिम तिथि कल शाम तक निर्धारित की गई है। संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि तय समय के बाद किसी भी आवेदन की जवाबदारी संगठन की नहीं होगी।संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया दुकान आवंटन में पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है।

स्थानीय व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि एक संगठित और जिम्मेदार व्यवस्था दीपावली व्यापार को सुव्यवस्थित बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!