शाजी थामस
रायपुर/कोरबा। कोरबा जिले के पाली में कोल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी संज्ञान लिया है। इस प्रकरण को लेकर जहां पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं कांग्रेस ने भी अपनी जांच समिति गठित कर दी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गेहड़ू ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत एसईसीएल की सरायपाली-बुडबुड कोयला खदान में ₹50 प्रति टन वसूली को लेकर हुए विवाद में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन ठाकुर द्वारा ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या की गई।
इस गंभीर घटना को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
फूलसिंह राठिया – विधायक (संयोजक)मोहित केरकेट्टा – पूर्व विधायक (सदस्य)पुरुषोत्तम कंवर – पूर्व विधायक (सदस्य)प्रशांत मिश्रा – पीसीसी महासचिव (सदस्य)मनोज चौहान – अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण (सदस्य)
समिति के सदस्य अविलंब प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।पीड़ित परिजनों, ग्रामवासियों और खदान कर्मियों से चर्चा कर घटना की वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे।समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा नेता की संलिप्तता को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
