Breaking
Oplus_16908288

शाजी थामस

गेवरा, दीपका। 21 जनवरी को कोयला खान एवं इस्पात संबंधी संसदीय स्थाई समिति ने गेवरा खदान का अध्ययन दौरा किया। इस दौरान 17 सदस्यों वाली समिति ने खदान में विभिन्न गतिविधियों और प्रबंधन प्रणाली का निरीक्षण किया।

दौरे के दौरान समिति के सदस्यों ने खदान में उपयोग होने वाले 240 टन डंपर का नजदीकी अवलोकन किया और इसके परिचालन और उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। खदान प्रबंधन ने समिति को तकनीकी और परिचालन गतिविधियों के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया।

इस दौरे को पूरी तरह गोपनीय रखा गया। खदान प्रबंधन ने पहले से सभी तैयारियां पूरी कर रखी थीं, लेकिन मीडिया को इस दौरे के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। साथ ही, समिति के सदस्यों को मीडिया से बातचीत करने की अनुमति भी नहीं दी गई।

दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि समिति का दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो।यह दौरा खदान में उपयोग हो रहे संसाधनों, प्रबंधन प्रणाली और तकनीकी उपकरणों का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

खदान प्रबंधन ने संसदीय समिति के समक्ष अपनी कार्यप्रणाली और खदान में उपयोग की जाने वाली तकनीकों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

हालांकि दौरे की जानकारी गुप्त रखी गई थी लेकिन सूत्रों के अनुसार, खदान प्रबंधन और समिति के सदस्यों ने खदान के परिचालन को और अधिक कुशल बनाने के उपायों पर भी चर्चा की।

इस प्रकार के गुप्त दौरे संसदीय समितियों को जमीनी हकीकत समझने और नीतिगत निर्णय लेने में मदद करते हैं। हालांकि, मीडिया को दूर रखने के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!