दीपका, 7 जुलाई 2025:प्रगति नगर दीपका, जो कि SECL की आवासीय कॉलोनी है, पिछले कई वर्षों से भीषण जलभराव की समस्या से जूझ रहा है।

हर वर्ष बरसात के मौसम में यहां की गलियां और सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे न केवल आवासीय जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा का संकट भी खड़ा हो जाता है।इस कॉलोनी की देखरेख एवं मेंटेनेंस की जिम्मेदारी SECL प्रबंधन की है, लेकिन स्थिति सुधरने की बजाय हर वर्ष और बदतर होती जा रही है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि हर साल लाखों-करोड़ों रुपये की निविदा जारी होती है, मरम्मत और विकास कार्यों की फाइलें दौड़ती हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस सुधार नहीं होता।

निवासियों ने आरोप लगाया है कि “हर बारिश में टेंडर जारी होते हैं, अधिकारी निरीक्षण करते हैं, लेकिन काम वहीं का वहीं। पैसा खर्च होता है, लेकिन जल निकासी, ड्रेनेज या सड़कों की दशा जस की तस बनी रहती है।”इस वर्ष भी भारी बारिश के चलते पूरी कॉलोनी जलमग्न हो चुकी है, घरों में पानी घुस गया है, लोग अपने ही घरों में कैद हैं और कहीं कोई सुनवाई नहीं है।

स्थानीय निवासियों ने SECL प्रबंधन से स्थायी समाधान की मांग की है, अन्यथा वे धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।

अब सवाल यह उठता है कि जब हर साल करोड़ों की लागत से कार्य दिखाए जाते हैं, तो आखिर समस्या क्यों बनी हुई है?

क्या यह लापरवाही है या योजनाबद्ध भ्रष्टाचार?प्रगति नगर के रहवासी जवाब मांग रहे हैं — और इस बार सिर्फ बारिश से नहीं, बल्कि व्यवस्था से भी परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!