शाजी थॉमस
वनांचल क्षेत्र को छोड़कर अब ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का विचरण शुरु हो गया है, बीती रात गेवरा खदान के समीप स्थित ग्राम रलिया में अपने झुंड से बिछड़ कर एक हाथी आ धमका जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था।
बताया जा रहा है की हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई बाज़ार के रास्ते रलिया में एक जंगली हाथी घुस आया है ,हाथी हरदीबाजार के रास्ते रलिया होते आया और सुबह 6 बजे टहलने निकली रलिया निवासी आंगन बाड़ी कार्यकर्त्ता गायत्री राठौर को कुचल दिया है ।उसे कोरबा अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है ।