Breaking

लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हुए। उनकी भी मतगणना चल रही है। फिलहाल रुझान आ रहे हैं और रुझान की बात करें तो पहली बार ओड़िशा में भाजपा सरकार बना सकती है। भाजपा फिलहाल 4 सीटों पर जीत के साथ 80 सीटों पर आगे चल रही है। नवीन पटनायक की बीजू जनता दल 49 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इनमें से एक सीट जीत भी दर्ज कर चुकी है। कांग्रेस 1 जीत के साथ 13 सीटों पर आगे है। अगर रुझानों की मानें तो 24 साल का नवीन पटनायक का राज लगभग खत्म हो चुका है। पहली बार यहां भाजपा सरकार बनाने जा रही है।साल 2000 में मार्च में विधानसभा चुनाव के नतीजों में 68 सीटों पर बीजेडी को जीत मिली थी। तब से बीजेडी सरकार में हैं और नवीन पटनायक मुख्यमंत्री हैं। 2005 की बजाए 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही पहली सरकार को एक साल पहले ही बर्खास्त कर लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराए गए। 2004 मई में आए रिजल्ट में बीजेडी को 61 सीटें मिलीं और भाजपा के समर्थन के साथ बीजेडी ने दोबारा सरकार बनाई। 2009 में चौदहवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बीजेडी ने पहली बार सौ का आंकड़ा पार किया और स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाई। 2014 में 117 विधायकों को जिताकर नवीन पटनायक ने अपना दबदबा बरकरार रखा। चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के साथ ही सरकार बनाई। 2019 में इसी तरह का प्रदर्शन किया और 113 विधायकों को जिताकर नवीन पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने। जबकि बीजेपी सिर्फ 23 सीटें ही जीत सकीं। इस बार भी उनके जीतने की उम्मीद थी। एक्जिट पोल में भी टक्कर दिखाई गई थी, लेकिन रिजल्ट भाजपा के फेवर में आया और अब भाजपा पहली बार स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!