Breaking

कोयलांचल/शाजी थॉमस/कोरबा/सामान्यतः प्रत्येक पेंशन धारी को प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है।केंद्र सरकार ने राज्य और केंद्र के सभी वेतन भोगियों के लिए यह सुविधा दी है कि यदि किसी पेंशन भोगी की उंगलियों के निशान फिंगरप्रिंट नहीं आ पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में कोई भी विभाग उनका जीवन प्रमाण पत्र अस्वीकार नहीं कर सकता।ऐसी स्थिति में पेंशन भोगी द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजी जीवन प्रमाण पत्र को ही स्वीकार करना होगा।सरकार पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं. पेंशनर्श एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके आसानी से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण) एक बायोमेट्रिक-इनेबल डिजिटल सर्विस है जो केंद्र या राज्य सरकार की एजेंसियों, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशनभोगियों के लिए डिजाइन की गई है. पेंशनर्स Google Play Store से आधार फेस आरडी (अर्ली एक्सेस) डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं. उन्हें जीवन प्रमाण एप्लिकेशन भी डाउनलोड करना होगा.पोस्ट पेमेंट बैंकपेंशनर्स डाकिया के माध्यम से भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट कैसे जमा कर सकते हैं. आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( Indian Post Payment Bank) की वेबसाइट के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए डाकिया के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इस सर्विस में पोस्टमैन आपके घर आएगा और आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर देगा. 2020 में पोस्टमैन के जरिए ये डोरस्टेप सर्विस शुरू की गई थी. मोबाइल के जरिए इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स गूगल प्लेस्टोर से PostInfo App डाउनलोड कर सकते हैं. पेंशनर्स को आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, बैंक या डाकघर अकाउंट नंबर और पीपीओ नंबर देना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!