Breaking

कोरबाः कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल  अपने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा वादें के अनुसार प्रत्येक नागरिक तक गुणत्तापूर्ण स्वास्थ सुविधाओं की पहुंच के लिए डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ सहायता योजना के तहत 60 लाख बीपीएल परिवारों को सालाना 5 लाख रूपये तक एवं 9 लाख एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपये तक के निःशुल्क ईलाज की सुविधा दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के तहत जटिल एवं गंभीर बिमारी के ईलाज के लिए अब 25 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जा रही हैं। अब तक 2643 प्रकरणों में 79.57 लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी हैं। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत 429 वाहनों के माध्यम से 1749 हाट-बाजार क्लीनिकों का नियमित संचालन कर 1 करोड़ 40 से अधिक लोंगो को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं दवायें मुहैया कराई गई हैं।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 54 लाख लोगों तथा दाई-दीदी क्लीनिक योजना के तहत 1.80 लाख महिलाओं एवं किशोरियों की निःशुल्क जांच, उपचार एवं दवाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सबको आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में मोर जमीन, मोर मकान योजना के अंतर्गत 2.40 लाख आवास तथा मोर जमीन मोर चिन्हारी योजना के तहत 60 हजार आवासों के निर्माण की मंजूरी दी गई हैं। भूमिहीन व्यक्तियों को भूमिधारण का अधिकार देने हेतु अधिनियम के तहत 19 नवंबर 2018 के पूर्व काबिज कब्जा धारकों को भूमि स्वामी अधिकार प्रदान किया जा रहा हैं। वन अधिकार अधिनियम का राज्य में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया हैं। निरस्त दावों का परीक्षण कर वन अधिकार पट्टे दिए जा रहे हैं। राज्य में अब तक 4,68,443 लाख व्यक्तिगत पट्टे, 43,653 सामुदायिक वन अधिकार तथा 4073 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्रदान किए गए हैं, जिसका कुल रकबा 105,31,397 एकड़ हैं।

राज्य सरकार ने महिला स्व सहायता समूहों का कर्ज माफ करने के लिए महिला को ऋण योजना के तहत महिला स्व सहायता समूहों का बकाया 12 करोड़ 77 लाख रूपये का कालातीत ऋण माफ किया गया। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं के किसानों की भूमि का मुआवजा अब चार गुणा दिया जा रहा हैं। सरकार ने अपने वायदें के अनुसार किसानों पर वर्षों से बकाया 344 करोड़ रूपये का सिंचाई कर्ज माफ कर दिया हैं। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत गांवो के शासकीय भवनों, अस्पतालों, स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों, उचिल मूल्य की दुकानों आंगनबाड़ी भवनों सहित हाट-बाजारों, मेला स्थलों, शमशान घाट, धान संग्रहण केन्द्रों आदि को मुख्य मार्ग से बारहमासी पक्की सड़को से जोड़ने के लिए कुल 4125 सड़के जिनकी लम्बाई 785.56 किलो मीटर एवं लागत 506.76 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई हैं। अब तक 2947 सड़कों का कार्य पूर्ण हो गया हैं। पर्यटन स्थलों का विकास करने के लिए मास्टन प्लान बनाते हुए छतीसगढ़ पर्यटन नीति 2020 लागू की गई हैं। जिसमें पर्यटन को उद्योग का दर्जा देेने हेतु स्थानीय उद्यमियों एवं निजी निवेशकों हेतु पर्यटन प्रोत्साहन, पी.पी. मॉडल पर पर्यटन विकास के लिए आवश्यक प्रावधान किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!