दीपका। कोरबा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 से नव निर्वाचित विनोद यादव ने दीपका में पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति, पार्षद सुजीत सिंह और विधायक प्रतिनिधि सान्निध्य सोलंकी भी मौजूद रहे।
भेंट के दौरान ज्योति नंद दुबे ने विनोद यादव को उनकी जीत पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दुबे ने उम्मीद जताई कि विनोद यादव अपने कार्यकाल में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे।
कटघोरा की पूर्व जनपद अध्यक्ष को दी मात
विनोद यादव ने 2855 मतों के अंतर से हासिल की जीत
कोरबा जिले के जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 से विनोद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी, पूर्व जनपद अध्यक्ष कटघोरा लता मुकेश कंवर को 2855 मतों के अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। उनकी इस विजय से समर्थकों में उत्साह का माहौल है।विनोद यादव ने अपनी सफलता का श्रेय क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि वे जनसमस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।इस भेंट के दौरान राजनीतिक मुद्दों और विकास योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
विनोद यादव की इस सौजन्य मुलाकात को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है, जिससे उनके आगामी कार्यकाल में सकारात्मक परिणामों की उम्मीद की जा रही है।